कौशाम्बी,
छप्पर के नीचे सो रही वृद्ध महिला की आग से जलकर दर्दनाक मौत,चार बेटो के बावजूद अकेली रहती थी वृद्ध महिला,
यूपी के कौशाम्बी जिले में छप्पर के नीचे सो रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला की देर रात अचानक लगी आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई,सुबह लोगो ने देखा तो हड़कंप मच गया,वृद्ध महिला के चार बेटे है लेकिन इसके बावजूद वह छप्पर डालकर अकेली रहती थी,और देर रात उसकी जलकर मौत हो गई।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव की है जहा बीती रात मृतका शांति देवी उम्र लगभग 70 वर्ष की जलकर मौत हो गई,वही मृतका के पति स्वा छोटे लाल कि 20 वर्ष पहले मौत हो गयी थी,मृतका के घर पर चार बेटो के होने के बावजूद वह गांव के बाहर छप्पर डाल कर रह रही थी,बीती रात आग तापने के लिए जलाई हुई आग की चिंगारी से अचानक छप्पर मे आग लग गई,आग में जल जाने से वृद्ध महिला शांति देवी की जलकर मौत हो गयी,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पिपरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।








