यूपी के कौशाम्बी में तेज रफ्तार का कहर,खड़े ट्रेलर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार स्कार्पियों,एक युवक की मौत, कई घायल

कौशाम्बी,

खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार स्कार्पियों कार,कार सवार एक युवक की मौत, कई घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार खड़े ट्रेलर ट्रक से जा भिड़ी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए,हादसे में स्कॉर्पियो कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर की नेशनल हाइवे की है जहा प्रयागराज से फतेहपुर की तरफ जा रहे  स्कार्पियो कार चालक ने खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से जाकर बीड गई, हादसे में स्कॉर्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी , जबकि इस हादसे में एक ब्यक्ति की हालत गंभीर हैं।

कार में सवार अन्य लोगों को भी चोट लगी है, हादसे की जानकारी मिलती ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौक़े पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में गंभीर घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली अंतर्गत स्कार्पियो चालक कल्लू उम्र 28 वर्ष वाहन स्वामी ज्ञानेंद्र तिवारी 35 वर्ष पुत्र हरिमोहन तिवारी शनिवार को स्कॉर्पियो से प्रयागराज गए थे, ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ वाहन चालक शनिवार की शाम वापस खागा लौट रहे थे, जैसे ही वाहन चालक कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास पहुंचे हाईवे पर खड़ी टेलर ट्रक से पीछे से स्कॉर्पियो टकरा गई, हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, मामले की सूचना पुलिस को दी गई,हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया।

जब तक वाहन स्वामी ज्ञानेंद्र कुमार और वाहन चालक कल्लू को वाहन से बाहर निकला गया तब तक वाहन चालक कल्लू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने वाहन चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल वाहन स्वामी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की सूचना पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को फोन से दे दी है

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor