कौशाम्बी,
एक दिन के लिए अभी और बंद रहेगा भरवारी रेलवे क्रासिंग,नही हो पाया रेल लाइन मेंटेनेंस का कार्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ने रेल लाइन मेंटेनेंस के लिए 03 जनवरी की सुबह 7.30 बजे से 07 जनवरी की रात 10 बजे तक के लिए पांच दिनों के लिए बंद किया था,जिसे रविवार की रात को 10 बजे खुल जाना था।
लेकिन रेल लाइन मेंटेनेंस का कार्य पूरा नहीं होने के चलते अब भरवारी का यह रेलवे क्रासिंग सोमवार की रात 10 बजे तक के लिए और बंद किया गया है,इसके लिए रेलवे ने पुनः संशोधित नोटिस बोर्ड लगाया है।
पांच दिनों से भरवारी कस्बे की रेलवे क्रासिंग खुलने की आस लगाए व्यापारियों को अब एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा।








