कौशाम्बी,
सपा MLA ने कहा भगवान राम किसी एक के नही वह तो सबके,जब वह चाहेंगे तभी अयोध्या जायेंगे,
यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है,भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने के सवाल पर चायल विधानसभा से सपा की MLA पूजा पाल ने कहा है कि भगवान तो सभी के है,वह किसी एक के नही और न किसी विशेष के,अयोध्या जान एक सवाल पर सपा MLA ने कहा कि जब भगवान का मन होगा तब
जिसके लिए पूरे देश में सौभाग्यशाली लोगो को ही आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है,वही राजनीतिक लोगो को अभी कौशाम्बी जिले में किसी को भी आमंत्रण पत्र नही मिला है।