कौशाम्बी,
राजू पाल हत्याकांड में फरार एक लाख के इनामी अब्दुल कवि की बहन,बहनोई सहित 5 को पुलिस ने किया अरेस्ट,भारी मात्रा में असलहे,कारतूस बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के थाना सराय आकिल से वांछित/ इनामिया भगोड़े अब्दुल कवि पुत्र अब्दुल गनी निवासी गांव भखंदा थाना सराय अकिल की तलाश में पुलिस ने उसके छिपने तथा शरण देने वालों के ठिकानों पर दबिश दी,जिसमे मुख्यतया कवि की ससुराल कटैया तथा उसके मजरों के चिन्हित घरों पर सर्च अभियान चलाया।पुलिस ने अब्दुल कवि की ससुराल तथा उससे संबंधित लोगो में से 5 लोगो की गिरफ्तारियां की है । पुलिस ने कवि की ससुराल व उसकी बहनों के यहां से अवैध शस्त्र भी बरामद किए है।
पुलिस ने दबिश के दौरान निम्न लोगो को अरेस्ट किया है।
(1) मोहम्मद आवेश (कवि का ससुर)s/o स्वर्गीय जाहिद हुसैन निवासी कटैया थाना सराय अकिल
(2)-मो० इरफान(कवि के जीजा का भाई) पुत्र- रियासत अली निवासी- बेरुई थाना सराय अकिल कौशांबी
(3)-शमसुल निशा पत्नी- लियाकत अली (कवि की बहन)निवासी- बेरूई थाना सराय अकिल कौशांबी
(4)-तब्सुम (कवि की बहन) W/O अब्दुल मन्नान R/O कटैया थाना सराय अकिल
(5)-लियाकत अली(कवि का जीजा) पुत्र रियासत अली निवासी ग्राम बेरूई थाना सराय अकिल
उपरोक्त्त के अतिरिक्त अन्य संदिग्धों के घरों में तलाशी में निम्न असलहे और कारतूस बरम हुए है।
1-3DBBL बंदूक लाइसेंसी
2-3 राइफल लाइसेंसी
3-2 SBBL बंदूक लाइसेंसी
4-315 बोर कारतूस-54
5- 12 बोर कारतूस-19
6-12 बोर खोखा कारतूस-65
7- 315 बोर के 4 तमंचे
8- 12 बोर का 1 तमंचा
गौरतलब है कि इस कार्यवाही की निरंतरता के क्रम में अब तक कुल 10 गिरफ्तारियां दो दिनों में की गई है ।