कौशाम्बी,
नपा मंझनपुर ईओ अनूप राय को मिला नपा भरवारी का अतिरिक्त चार्ज,ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंड होने के बाद प्रभावित था कार्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका मंझनपुर में तैनात ईओ अनूप राय को नगर पालिका भरवारी का अतिरिक्त चार्ज मिला है,भरवारी ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंड होने के बाद विकास कार्य प्रभावित हो रहा था जिसके बाद शासन ने मंझनपुर ईओ अनूप रॉय को भरवारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
नगर पालिका भरवारी ईओ सुनील कुमार के पिछले दिनों सस्पेंड होने से भरवारी नगर पालिका के ईओ का पद रिक्त चल रहा था और वेतन सहित तमाम विकास कार्य प्रभावित चल रहे थे।जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर समस्या बताई थी,डिप्टी सीएम के निर्देश पर सचिव नगर विकास ने मंझनपुर ईओ अनूप राय को नगर पालिका भरवारी के ईओ के अतिरिक्त चार्ज का आदेश जारी कर दिया है।








