कौशाम्बी,
यूपी में किसानों के नलकूप का 01 अप्रैल 2023 से विद्युत बिल माफ,किसानों का सरकार जमा करेगी बिजली बिल:केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को माँ शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में डिप्टी सीएम ने ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहें “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में विद्युत विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के भी कैम्प/स्टॉल लगाये जाने के निर्देश दिये, जिससे आमजन इन विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का भी निस्तारण करा सकें।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का सम्पूर्ण समाधान/निस्तारण करने का कार्य किया जाय, विशेषकर तहसील, ब्लॉक एवं थानों पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को ओवर बिलिंग सहित आदि शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत/गैस कनेक्शन एवं शौचालय आदि योजनाओं से भी लाभान्वित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम को हर-घर नल से जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को निर्धारित समयावधि में ठीक करवाने तथा कराये जा रहें कार्यों का सत्यापन भी कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक करने के निर्देश दियें, जिससे आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को इलाज कराने में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि गॉव में कहीं पर भी बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल हेल्थ कैम्प लगाकर लोगों का इलाज सुनिश्चित किया जाय।
डिप्टी सीएम ने कहा कि नलकूप विद्युत कनेक्शन वाले किसानों को 01 अप्रैल 2023 से विद्युत बिल नहीं जमा करना है, प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश से नलकूप कनेक्शन वाले किसानों का विद्युत बिल सरकार द्वारा जमा किया जायेगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अगर आपके कार्यालय में बूथ अध्यक्ष आता है तो वह भी डिप्टी सीएम से कम नहीं है, उसकी शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।
उन्होंने निर्माणाधीन सेतुओ की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सेतुओ के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाय। उन्होंने आवारा घूम रहें गोवंशो को पकड़वाकर गौशालाओं में संरक्षित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण की योजनाओ से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय तथा जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने में किसी व्यक्ति को कोई समस्या न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय।
इस दौरान सांसद विनोद सोनकर,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।