अतीक अहमद के शार्प शूटर और बर्खास्त गनर की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी,कई को किया अरेस्ट,कई असलहे बरामद

कौशाम्बी,

अतीक अहमद के शार्प शूटर और बर्खास्त गनर की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी,कई को किया अरेस्ट,कई असलहे बरामद,

माफिया अतीक अहमद के फरार शार्प शूटर अब्दुल कवि और सरकारी गनर एहतेशाम की तलाश में पुलिस एहतेशाम के गांव में छापेमारी कर रही है, पुलिस ने तीसरे दिन भी रेड कर एहतेशाम के घर की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस ने फरार सरकारी गनर के बेटे और रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है,पुलिस को तलाशी के दौरान कई असलहे मिले है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के रहने वाला एहतेशाम पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात था, बताया जा रहा है कि अतीक के जेल में जाने के बाद एहतेशाम ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और अतीक के गैंग में काम करने लगा, इधर कई दिनों तक गैर हाजिर रहने के बाद पुलिस विभाग ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया, अतीक के गैंग से जुड़ने के बाद वह अपने गांव में भी कम रहने लगा था और किसी और जगह शिफ्ट हो गया था,उमेश पाल हत्याकांड के बाद वह एक बार भी अपने गांव में नहीं दिखा,जांच एजेंसियां एहतेशाम की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

इसी क्रम में रविवार को एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, तीन सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ एहतेशाम के गांव पुरखास पहुंचे, जहां पुलिस ने एहतेशाम के घर की गहनता से तलाशी ली,इस दौरान पुलिस ने सरकारी गनर एहतेशाम के बेटे और रिश्तेदारों को हिरासत में लिया और इस दौरान कई असलहे बरामद किए हैं। पुलिस लगातार अतीक अहमद के सरकारी गनर एहतेशाम की तलाश कर रही है,दरअसल, एजेंसियां एहतेशाम से पूछताछ कर अतीक गैंग के बारे में जानकारी जुटाना चाहती हैं, यह भी जानना चाहती हैं कि उमेश पाल शूटआउट केस में एहतेशाम का कोई रोल तो नहीं है,आखिर वह वारदात के बाद से कहीं किसी जगह पर सामने क्यों नहीं आया है? एहतेशाम को लेकर कौशांबी पुलिस से भी मदद मांगी गई है,एहतेशाम के सामने आने पर अतीक गैंग के कई राज सामने आ सकते हैं, इसलिए कौशांबी पुलिस एहतेशाम की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor