कौशाम्बी,
राजकीय सम्मान के साथ लोकतंत्र सेनानी मोहन श्याम केसरवानी को डीएम,एसपी ने दी श्रद्धांजलि,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के लोकतंत्र सेनानी मोहन श्याम केसरवानी का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ डीएम,एसपी ने श्रद्धांजलि दी है।
डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय मोहन श्याम केसरवानी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
पुलिस विभाग ने लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय मोहन श्याम केसरवानी का राजकीय सम्मान करते हुए शस्त्र द्वारा सलामी दी , इस दौरान अनेकों भाजपा नेताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस दौरान सरकारी व्यवस्था से त्रस्त रहे मृतक लोकतंत्र सेनानी के पुत्र और परिजनो ने डीएम,एसपी को अस्पताल में लोकतंत्र सेनानी को मिलने वाली सुविधाओं के नही मिलने और लापरवाही किए जाने पर अपनी व्यथा कही।