कौशाम्बी,
कौशाम्बी के ऋषभ चौरसिया कोलकाता में आयोजित मिशन ड्रीम प्रतियोगिता 2023 के बने विजेता,
यूपी के कौशाम्बी जिले के ऋषभ चौरसिया ने कौशाम्बी जिले सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।ऋषभ मिशन ड्रीम प्रतियोगिता 2023 में विनर बने हैं और उन्हें मिस्टर वर्साटाइल का टाईटल मिला है।
करारी कस्बे के रहने वाले ऋषभ चौरसिया बचपन से ही डांस के शौकीन रह रहे है,ऋषभ चौरसिया नैनी प्रयागराज में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करते थे और साथ ही डांस क्लास चलाते हैं।ऋषभ मॉडलिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं।कई सालों के प्रयास के बाद उन्हें कोलकाता के ईको पार्क में आयोजित मिशन ड्रीम में भाग लेने का मौका मिला और अपनी प्रतिभा के दम पर ऋषभ विजेता बने है।
ऋषभ की इस उपलब्धि से उनके घर, परिवार के लोग बहुत खुश है। ऋषभ के पिता लालमन चौरसिया करारी नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। उनका कहना है कि ऋषभ अपने सपनो को पूरा करे उनकी यही इच्छा है।