कौशाम्बी,
कौशाम्बी लोकसभा सीट पर अपना दल की दावेदारी तेज, अपना दल विधायक वाचस्पति ने की सीएम योगी से मुलाकात,
यूपी के कौशाम्बी लोकसभा सीट पर अपना दल एस ने दावेदारी तेज कर दी है,कौशाम्बी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधूपति वाचस्पति की सीएम योगी की मुलाकात के बाद कौशाम्बी सीट अपना दल के खाते में जाने की चर्चा बहुत तेज हो गई है।
सीएम योगी से प्रयागराज जनपद के बारा विधानसभा से अपना दल के विधायक वाचस्पति ने अपनी पत्नी कौशाम्बी की पूर्व पंचायत अध्यक्ष मधुपति के साथ मुलाकात की है,सोशल मीडिया में सीएम योगी से मुलाकात की फोटो वायरल हुई तो राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है।
अपना दल विधायक वाचस्पति की पत्नी मधु वाचस्पति के कौशाम्बी लोकसभा की प्रत्याशी बनाए जाने की खबर फैल रही है।वही कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के खेमे में खलबली मची हुई है।








