कौशाम्बी,
कौशाम्बी में शीतलहर और ठंड के चलते जिले के 01 से 08 तक के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित,
यूपी के कौशाम्बी में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में शीतलहर और ठंड के चलते जारी अवकाश को 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।अब जिले के कक्षा 01 से लेकर 08 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे।
इस आशय का निर्देश कौशाम्बी BSA कमलेंद्र कुशवाहा ने सभी ABSA को भेज दिया है,उन्होंने निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।
जिले में ठंड का सितम दिनोदिन बढ़ता जा रहा है,गुरुवार को हुई कड़ाके की धूप के बाद शुक्रवार को ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप और अधिक बढ़ गया, दोपहर एक बजे तक तो सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बढ़ी ठंड को देखते हुए BSA ने जिले भर के कक्षा 01 से 08 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद कर दिया है।
उन्होंने इसके लिए सभी ABSA को निर्देशित किया है कि अवकाश के दौरान उनके ब्लॉक क्षेत्र में कोई भी स्कूल खुला नहीं मिलना चाहिए, कोई स्कूल खुला मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। BSA का आदेश मिलने के बाद सभी ABSA ने अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्रकार के स्कूलों के जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया है।