कौशाम्बी,
कौशाम्बी में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना ने दी दस्तक,लखनऊ में भर्ती युवक में मिले लक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले को बहुत पहले कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था,लेकिन कोरोना मुक्त कौशाम्बी में एक बार फिर वैश्विक महामारी ने दस्तक दे दी है। जिले में नेवादा ब्लॉक का एक युवक में केजीएमयू लखनऊ में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है और युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है,इसके साथ ही उसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को नेवादा ब्लॉक का एक 37 वर्षीय युवक केजीएमयू अस्पताल लखनऊ में संक्रमित मिला है। वह वहां इलाज कराने के लिए गया था। जांच के दौरान उसमें कोरोना के लक्षण मिले हैं। रिपोर्ट आते ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। उसके परिजनों से यह भी पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि मार्च में कहां-कहां गया था।








