कौशाम्बी,
बुद्ध विहार के संस्थापक पूज्य भिक्खु धम्म मित्र का हुआ निधन,जिले में शोक की लहर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बुद्ध विहार के संस्थापक पूज्य भिक्खु धम्म मित्र का आकस्मिक देहावसान हो गया ,धम्म मित्र के निधन की सूचना से उनके पूजने वालो में शोक की लहर दौड़ गई। तथागत बुद्ध भगवान की करुणा और मैत्री से पूज्य भदंत धम्म मित्र को सुगति की प्राप्ति हो इसके लिए समस्त श्रद्धावान उपासक/उपासिका ने ईश्वर से प्रार्थना की।