कौशाम्बी,
पुलिस को मिली मासूम बच्ची,चाइल्ड लाइन को दी गई सूचना
यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे मे एक बच्ची उम्र लगभग 5 वर्ष जो अपना नाम मनीषा पिता का नाम बुद्धि राम माता का नाम उर्मिला वह अपना गांव अलीपुर बता रही है,मिली है जोकि वर्तमान समय में बच्चा लाल नगर पंचायत सिराथू में सफाई कर्मचारी हैं उनको मिली है। उनके परिवार के साथ चौकी पर मौजूद है ,चाइल्डलाइन को सूचना दे दी गई है। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है, यदि किसी को उपरोक्त बच्ची के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है तो थाना प्रभारी सैनी तथा चौकी प्रभारी सिराथू को सूचित करने का कष्ट करें जिससे बच्ची अपने माता पिता के पास जा सके।