बकरीद में कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने के लिए खरीदारों के लगी भीड़,प्रशासनिक लापरवाही से व्यापार प्रभावित

कौशाम्बी,

बकरीद में कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने के लिए खरीदारों के लगी भीड़,प्रशासनिक लापरवाही से व्यापार प्रभावित,

यूपी के कौशबी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बकरीद रविवार को मनाई जाएगी। इसे लेकर भरवारी कस्बे के बकरा बाजार में जानवरों की खरीदारी में तेजी आ गई है तो वहीं ईदगाहों, मस्जिदों में साफ सफाई का काम भी शुरू हो गया है। घरों में भी महिलाएं त्योहार की तैयारियों में जुट गई हैें। बकरीद पर्व में एक दिन शेष हैं, लेकिन तैयारियां जोरों पर चल रही है। पर्व के मद्देनजर नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार में लगी बकरा मंडी में सैकड़ों बकरे पहुंचे। प्रशासनिक लापरवाही से खरीद फरोख्त में अत्यधिक कमी रही। इस बार के बकरीद में बकरा मंडी कम रही वही इसके अलावा बाजारों में सेवइयां सहित विभिन्न खाद्य सामग्रियों खरीद होने से बाजारों में गहमागहमी रही।  विभिन्न इलाकों में त्योहार की तैयारियां जोरों पर है। भरवारी में बकरा मंडी सज गई है। घरों में बकरों के खरीद कर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ईदगाह तथा मस्जिदों में साफ-सफाई व रंगाई-पुताई हो चुकी है और नमाज की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।भरवारी बड़ी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शोएब आशवी ने बताया कि खास जानवर को खास दिनों में अल्लाह की खुशी के लिए सवाब और पुंण्ड की नियत से जिबह करना कुर्बानी कहलाता है। कुर्बानी एक माली इबादत है, जो हर उस मुसलमान पर वाजिब है जिस पर सदक- ए फित्र और जकात वाजिब है , जो पैसा कुर्बानी पर खर्च होता है वह अल्लाह को सर्वाधिक प्यारा होता है।ईद उल अजहा की नमाज अदा करने का समय भरवारी ईदगाह में 7.15 बजे का निर्धारित है,सुबह नमाज अदा की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor