कौशाम्बी,
खेत में धान लगा रही महिला पर गिरी आकाशीय बिजली,चपेट में आने से महिला की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है जहा खेत में धान लगा रही महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई,हादसे में महिला की मौत हो गई।घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव की है जहा लक्ष्मी देवी उम्र 35 मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार जीवन यापन करती थी, मंगलवार को लगभग 3:00 बजे गांव के ही खेत में बेहन की रोपाई कर रही थी तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे लक्ष्मी देवी की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना परिवार जनों को पता चली तो परिवार में रोना पीटना मच गया। सूचना पर पहुंची पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।