कौशाम्बी में आकाशीय बिजली का कहर,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित 6 की मौत,दो गंभीर

कौशाम्बी,

आकाशीय बिजली का कहर,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित 6 की मौत,दो गंभीर,

यूपी के कौशाम्बी में काफी समय के बाद हुई बारिश ने जहा एक ओर किसानो के चेहरे पर खुशी ला दी है वही बारिश के साथ आकाशीय बिजली के रूप में आई आफत ने कई लोगो के घरों में मातम का माहौल भी पैदा कर दिया है,जिसके चलते आधा दर्जन घरो मे मातम फैला हुआ है।कौशाम्बी जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को एक किशोर सहित 6 लोगो की मौत हुई है जबकि कई अन्य लोग झुलस गए है।जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।आकाशीय बिजली की छपते में आने से पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव में लक्ष्मी देवी 35 की मौत,सराय अकिल थाना क्षेत्र के भक्तन का पूरा गांव में राम प्रसाद 50 की मौत,चरवा थाना क्षेत्र में बिट्टन देवी 60 की मौत,चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में बसंत पासी 45 की मौत,वही चरवा थाना क्षेत्र में ही सटई  गांव में 13 साल के किशोर की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।वही पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में धर्मेंद्र नामक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor