सिपाही के अंतिम दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड़,पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से दी गारद की सलामी

कौशाम्बी,

सिपाही के अंतिम दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड़,पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से दी गारद की सलामी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के रहने वाले और बांदा जनपद के तिंदवारी थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात बोधमणि चौबे का शव जैसे ही पश्चिम शरीरा स्थित उनके आवास पर पहुंचा उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू बहने लगे चारों तरफ करुण कुंदन मच गया। परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे, सिपाही के अंतिम दर्शन के लिए और एक झलक पाने को इलाके के लोग ब्याकुल थे, पश्चिम शरीरा कोतवाल भवानी सिंह ने दिवंगत सिपाही को पुष्प चक्र अर्पित किया और सलामी दी ।बांदा जनपद से आए सिपाहियों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor