कौशाम्बी,
08 अगस्त को आई0टी0आई0 सिराथू में होगा विशाल अप्रेन्टिश मेले का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू स्थित आई0टी0आई0 कॉलेज में 08 अगस्त को अप्रेंटिश मेले का आयोजन किया जाएगा।कॉलेज के प्रधानाचार्य के0के0 राम ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू में दिनांक 08 अगस्त 2022 को विशाल अप्रेन्टिश मेले का आयोजन किया जायेंगा। उन्होंने जनपद के युवाओं से मेले में प्रतिभाग कर लाभ उठाने का आग्रह किया है।








