सेना में अधिकारी पद के लिए सुरभि शुक्ला का हुआ चयन,दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर तैनात है सुरभि

कौशाम्बी,

सेना में अधिकारी पद के लिए सुरभि शुक्ला का हुआ चयन,दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर तैनात है सुरभि,

यूपी के कौशाम्बी जिले के ओसा गांव की सुरभि शुक्ला का संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा सीडीएस के द्वारा सेना में अधिकारी पद पद चयन हुआ है, सेना में अधिकारी के पद पर चयन होने के बाद परिवार रिश्तेदार परिचितों में खुशी की लहर है।

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के ओसा गांव की सुरभि शुक्ला का यूपीएससी द्वारा कराई जाने वाली सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना में अधिकारी पद के लिए चयन हो गया है। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा यूपीएससी वर्ष में दो बार आयोजित करता है, जिसमें एक लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को एसएसबी साक्षात्कार के मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है ,साक्षात्कार में पास हो जाने के बाद मेडिकल टेस्ट में पास हो जाने के बाद आल इण्डिया मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी भारतीय सेना के किसी अंग जल, थल या वायु सेना में अधिकारी पद के लिए चयन होता है ।

सुरभि शुक्ला का इसके पूर्व दिल्ली पुलिस में सब इन्सपेक्टर के पद पर चयन हो गया था। जिसके बाद अभी यूपीएससी द्वारा हाल ही में जारी किए गए सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2021 के रिजल्ट में ओसा गांव की सुरभि शुक्ला ने आफिसर ट्रेनिग अकादमी ( महिला ) के मेरिट लिस्ट में सातवा स्थान प्राप्त किया है ।

सुरभि शुक्ला के परिजनों ने बताया कि सुरभि शुक्ला का बचपन से ही सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का जज्बा था , जिसके लिए सुरभि शुक्ला ने अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई प्रतिष्ठित कालेज मिरांडा हाउस दिल्ली के दौरान एनसीसी सी प्रमाण पत्र में उच्च ग्रेडिंग प्राप्त किया था कई बार लिखित परीक्षा पास होने के बाद एसएसबी इण्टरविद मे न रिकमेन्ड होने के कारण सुरभि शुक्ला के रास्ते में थोड़ा निराशा जरूर आई थी , लेकिन अन्त में सुरभि शुक्ला के न हारने के जज्बे धैर्य और लगातार परिश्रम और प्रयास ने उन्हे अन्तिम रूप से सेना में अधिकारी बनने के सपने को साकार किया।

सुरभि शुक्ला के पिता एस के शुक्ला भी सीआईएसएफ मे इन्सपेक्टर पद के पर कार्यरत हैं , जिसके कारण सुरभि शुक्ला को बचपन से ही यूनीफार्म सर्विस के माध्यम से देश की सेवा करने की प्रेरणा मिली । सुरभि शुक्ला की इस सफलता से गांव की अन्य बालिकाओं को निश्चित रूप से आगे बढ़कर ऐसी परीक्षा में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी एवं अभिभावक भी बेटियों को ऐसी सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर पाएंगे ।

सुरभि शुक्ला ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा में सफल होकर निश्चित रूप से अपने परिवार और गांव का मान बढ़ाया रिश्तेदार परिजनों के साथ साथ उनके जानने पहचानने वालों ने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए हम सभी सुरभि शुक्ला को शुभकामनाएं देते है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor