कौशाम्बी,
यूपी के खेल एवम युवा कल्याण राज्यमंत्री ने की विकास कार्यों तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा,सपा मुखिया के महगाई के मुद्दे पर पर कसा तंज,
यूपी के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव एक दिवसीय भ्रमण पर कौशाम्बी पहुंचे,खेल मंत्री ने सम्राट उदयन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवम शान्ति एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।
खेल मंत्री ने समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, ईमानदारी पूर्वक एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से बिना भेदभाव के गरीबों को लाभान्वित किया जाय।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल,CHC,PHC तथा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाय तथा कार्यालय आने वाले लोगों से सम्मानपूर्वक संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाय।
खेल मंत्री ने अखिलेश यादव के महंगाई के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास तो अब कुछ बचा नही वाह हमेशा महंगाई के मुद्दे की बात करते है,वह तो 2014 में भी महंगाई पर चिल्ला रहे थे,2017 में भी वह कह रहे थे की केंद्र ने यह कर दिया,केंद्र ने वह कर दिया,फिर 2019 में कह रहे थे लेकिन जनता बीजेपी के साथ खड़ी हो गई,2022 में तो वह खुद को मुख्यमंत्री बताने लगे थे,जनता ने बीजेपी का साथ दिया और उन्हें नकार दिया।खेल मंत्री ने कहा की जनता बीजेपी के साथ खड़ी है और आगे भी योगी और मोदी की सरकार जनता के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।