काली माता की दूसरी मूर्ति की हुई स्थापना,भंडारे का हुआ आयोजन,प्रशासन ने ली राहत की सांस

कौशाम्बी,

काली माता की दूसरी मूर्ति की हुई स्थापना,भंडारे का हुआ आयोजन,प्रशासन ने ली राहत की सांस,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के कूरामुरीदन गांव में स्थित धार्मिक स्थल में सोमवार को काली माता की दूसरी देवी प्रतिमा स्थापित कर दी गई।इसके साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापना एवम भंडारे का कार्यक्रम शांतिपूर्ण निपटने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

सैनी थाना क्षेत्र के कूरामुरीदन गांव में काली माता का प्रचीन धार्मिक स्थल है। पहले यहां काली माता की छोटी देवी प्रतिमा रखी थी। कुछ दिन पूर्व सभी भक्तों ने मिलकर बड़ी प्रतिमा की स्थापना कराई थी। शनिवार रात अराजकतत्वों ने मूर्ति खंडित कर दी थी। रविवार सुबह पूजा के लिए पहुंचे भक्तों ने मूर्ति टूटी देखी तो आक्रोशित हो उठे और इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। सोमवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर दूसरी प्रतिमा की स्थापना कराई और भंडारे का भी आयोजन किया गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राहुल देव भट्ट व सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह खुद फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे। शांतिपूर्ण माहौल में सबकुछ निपटने के बाद अफसरों को सुकून मिल सका।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor