कौशाम्बी,
योगी सरकार 02 के बावजूद नही भरे जा सके गड्ढे, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने से पूर्व सड़क के भरे जा रहे गड्ढे,
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का दूसरा कार्यकाल चल रहा है,योगी सरकार के यूपी के गड्ढा मुक्त अभियान को कौशाम्बी जिले के विभागीय अधिकारी इस कदर नजर अंदाज कर रहे है की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने से आधा घंटा पूर्व सड़क के गड्ढे भरे जा रहे है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को कौशाम्बी भ्रमण का कार्यक्रम है,डिप्टी सीएम नगर पालिका परिषद भरवारी के पलहाना स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण का कार्यक्रम है।डिप्टी सीएम के आने से आधा घंटा पूर्व भी मूरतगंज से पलहाना जाने वाली सड़क के गड्ढों को भरा जा रहा है,यही नहीं लापरवाह PWD विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़क के गड्ढे भर रहे है और रोड रोलर चला रहे है।