कौशाम्बी,
भरवारी कान्हा गौशाला का निरीक्षण करेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,रातों रात सजा दी गई कान्हा गौशाला,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को कौशाम्बी भ्रमण का कार्यक्रम है,डिप्टी सीएम नगर पालिका परिषद भरवारी के पलहाना स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण करेंगे।कान्हा गौशाला को रातों रात सजा दिया गया है,विभागीय अधिकारी डटे हुए है।