भरवारी में डेंगू ने दी दस्तक,कई लोग बुखार और डेंगू से पीड़ित,डेंगू पीड़ित युवक और महिला का प्रयागराज में चल रहा ईलाज

कौशाम्बी,

भरवारी में डेंगू ने दी दस्तक,कई लोग बुखार और डेंगू से पीड़ित,डेंगू पीड़ित युवक और महिला का प्रयागराज में चल रहा ईलाज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे में डेंगू ने दस्तक दे दी है, एन डी कालोनी की एक महिला और केशव नगर मोहल्ले के आकाश मिश्रा उम्र लगभग 24 वर्ष,शाश्वत 8 ,डेंगू की चपेट में आ गए है,वही कई अन्य लोग बुखार से पीड़ित है।डेंगू पीड़ित दोनो लोगो का इलाज प्रयागराज में चल रहा है।

एस आर एन में भर्ती डेंगू पीड़ित आकाश मिश्रा ने सबसे पहले भरवारी कस्बे में इलाज कराया, आराम नही मिलने पर पीएचसी चंदीपुर में कराया, उसके बाद तेजमति अस्पताल समदा में, जिला अस्पताल में दिखाया, लेकिन आराम नही मिलने पर प्रयागराज के एसआरएन में भर्ती है और अपना इलाज करा रहे है।

डेंगू पीड़ित आकाश मिश्रा को एक हफ्ते पहले से दिक्कत थी एसआरएन में सोमवार को भर्ती हुऐ हैं lभरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 20 केशव नगर में डेंगू की दस्तक से लोगो में दहशत का माहौल है।वही एन डी कालोनी के लोगो में भी दहशत बनी हुई है।

इस समय समय संक्रामक रोगों का कहर बना हुआ हैं, बड़ी संख्या में लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं l
इस संबंध में जब ईओ भरवारी गिरीश चंद्र से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कस्बे में लगातार फागिंग, दवा का छिड़काव कराया जा रहा है, डेंगू पीड़ित कोई मरीज मिला है ,तो विशेष अभियान चला कर साफ़ सफाई, दवा छिड़काव, फागिंग कराई जायेगी,जिसके लिए संबंधित को आदेश दिया गया है l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor