पिता की दोनो किडनी हुई खराब,बेटे ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार,डिप्टी सीएम ने मुफ्त इलाज के लिए डीएम को दिए आदेश

कौशाम्बी,

पिता की दोनो किडनी हुई खराब,बेटे ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार,डिप्टी सीएम ने मुफ्त इलाज के लिए डीएम को दिए आदेश,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी के सिराथू क्षेत्र के बेला फतेहपुर गांव निवासी मासूम सचिन बहुत परेशान है,सचिन के पिता की दोनो किडनी खराब हो गई है,जिसका बहुत इलाज कराया गया लेकिन इलाज नहीं हो सका,परेशान सचिन ने कुछ दिन पूर्व कौशाम्बी आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी,जिसका दर्द डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुन लिया है। उन्होंने डीएम सुजीत कुमार को सचिन के बीमार पिता का मुफ्त इलाज कराने का निर्देश दिया है।

बेला फतेहपुर गांव निवासी रामनरेश (40) समारोह में खाना बनाने का काम करता है। दो साल पहले कोरोना महामारी के दौर में उसे टाइफाइड हुआ था। परिजनों ने मंझनपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया। आरोप है कि गलत इलाज के कारण रामनरेश की दोनों किडनी खराब हो गई। दूसरे डॉक्टर से इसकी जानकारी हुई तो परिजन अवाक रह गए। महंगे अस्पताल और दवाओं के खर्च में परिवार सबकुछ खो चुका है। जमा पूंजी के साथ लाखों रुपये कीमत के खेत, दो घर एवं 16 पेड़ बिक गए हैं। इसके बाद भी रामनरेश की हालत बिगड़ती जा रही है।

रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी दौरे पर आए थे, रामनरेश के बेटे सचिन ने उनसे पिता का इलाज कराने की गुहार लगाई थी। मंगलवार शाम डिप्टी सीएम ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने इलाज कराने के लिए डीएम को आदेश दिया है। डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि ईलाज के लिए मदद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जल्द ही उसका इलाज कराया जायेगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor