दिल्ली
PM मोदी ने देश के 10 राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ किया संवाद-
बीते कुछ समय से देश में एक्टिव केस कम होना शुरू हुए हैं,लेकिन आपने इन डेढ़ सालों में ये अनुभव किया है कि जब तक ये संक्रमण माइनर स्केल पर भी मौजूद है, तब तक चुनौती बनी रहती है-PM
फील्ड में किए गए आपके कार्यों से, आपके अनुभवों और फीडबैक्स से ही प्रैक्टिकल और इफेक्टिव पॉलिसीज़ बनाने में मदद मिलती है,टीकाकरण की रणनीति में भी हर स्तर पर राज्यों और अनेक स्टेकहोल्डर से मिलने वाले सुझावों को शामिल करके आगे बढ़ाया जा रहा है-PM
पिछली महामारियां हों या फिर ये समय, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है,महामारी से डील करने के हमारे तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव, निरंतर इनोवेशन बहुत ज़रूरी है, ये वायरस म्यूटेशन में, स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और स्ट्रैटीज़ भी डायनमिक होने चाहिए-PM
एक विषय वैक्सीन वेस्टेज का भी है,एक भी वैक्सीन की वेस्टेज का मतलब है, किसी एक जीवन को जरूरी सुरक्षा कवच नहीं दे पाना,इसलिए वैक्सीन वेस्टेज रोकना जरूरी है-PM
जीवन बचाने के साथ-साथ हमारी प्राथमिकता जीवन को आसान बनाए रखने की भी है,गरीबों के लिए मुफ्त राशन की सुविधा हो, दूसरी आवश्यक सप्लाई हो, कालाबाज़ारी पर रोक हो, ये सब इस लड़ाई को जीतने के लिए भी जरूरी हैं, और आगे बढ़ने के लिए भी आवश्यक है-PM