कबाड़ी के हाथों बेच दी गई सरकारी स्कूलों की किताबें,BSA ने कहा जांच कर होगी कार्यवाई

कौशाम्बी,

कबाड़ी के हाथों बेच दी गई सरकारी स्कूलों की किताबें,BSA ने कहा जांच कर होगी कार्यवाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षा विभाग में जमकर लापरवाही की जा रही है,जहा एक ओर जिले के कई स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए किताबे नही मिल पा रही है वही करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव के स्कूल में रखी हुई किताबे कबाड़ी के हाथो बेच दिया गया है, बच्चों की किताबे कबाड़ी को बेचे जाने की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने किताबो को कबाड़ी के यहा से उठाकर अपने घर पर रख लिए और BSA को इसकी सूचना दे दी।

करारी के अगियौना गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल में सत्र 2021, 2022 की किताबें कबाड़ी को बेच दी गई है। अध्यापक गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। अध्यापक की घोर लापरवाही के चलते किताब कबाड़ी को बेचे जाने के बाद ग्रामीणों ने किताबो को कबाड़ी के यहाँ की बरामद कर लिया है।

वही इस मामले में BSA प्रकाश सिंह ने कहा की किताबे बेचने की शिकायत मिली है,इसकी जांच कर  कार्यवाही की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor