बारिश के दौरान दीवाल के बगल में खड़ी भेड़ों पर भरभरा कर गिरी दीवाल,दीवाल के मलबे में दबी भेड़े,लगभग 200 भेड़ों की हुई मौत

कौशाम्बी,

बारिश के दौरान दीवाल के बगल में खड़ी भेड़ों पर भरभरा कर गिरी दीवाल,दीवाल के मलबे में दबी भेड़े,लगभग 200 भेड़ों की हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिछले कई दिनों से लगातार रुक रुक बारिश हो रही है,जहा बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।बारिश के दौरान सड़क के किनारे दीवाल के बगल में खड़ी भेड़ों के ऊपर दीवाल भरभरा कर गिर गई,दीवाल के मलबे में लगभग 200 भेड़े दब गई ,हादसे की सूचना पर पहुंचे लोगो ने जेसीबी की मदद से भेड़ों को बाहर निकालना शुरू कर दिया,जिनमे से कुछ भेड़ों को तो बचा लिया गया बाकी लगभग 200 भेड़ों की मौत हो गई।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले में हादसे में एक साथ इतनी भेड़ों की मौत से पशुपालक परेशान हो गए,पशुपालको को लाखो रुपए का नुकसान हुआ है।पशुपालक रमेश और सुनील ने बताया की 200 भेड़े थी,बारिश की वजह से दीवाल की आड़ में खड़े हो गए थे,अचानक दीवाल गिर गई जिसमे भेड़े दब गई,उन्होंने बताया की 200 भेड़े थी,जिनमे से 10 से 12 भेड़े बची है और बाकी की मौत हो गई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor