क्या हुआ जब रेलवे ने हनुमान जी को ही दे दिया 10 दिन के अंदर मंदिर खाली करने का नोटिस

झारखंड,

क्या हुआ जब रेलवे ने हनुमान जी को ही दे दिया 10 दिन के अंदर मंदिर खाली करने का नोटिस,

झारखंड के धनबाद में रेलवे, नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत निगम प्रशासन बुलडोजर चलाकर अवैध दुकानों, घरों को नष्ट कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन रेलवे जमीन पर रह रहे लोगों के घरो में नोटिस चिपकाने के साथ मंदिरों में भी नोटिस चिपका रही है। दरअसल, रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस थमा दिया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार शाम को मंदिर के बाहर ये नोटिस लगाया। इस नोटिस में हनुमानजी का नाम लिखा है। इस पोस्टर में लिखा है, आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है। वहां अवैध कब्जा किया गया है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें। नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनबाद रेल मंडल ने कहा कि यह बस एक मानवीय भूल है। इस नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है,इसे सुधार किया जाएगा और आगे से ऐसी गलती ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था, हमें बस जमीन से अतिक्रमण हटाना था।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor