कौशाम्बी,
जनपद न्यायालय में पेशी पर आए अधेड़ की अचानक हुई मौत,कचहरी में हड़कंप,
यूपी के कौशाम्बी जिला न्यायालय में पेशी पर आए अधेड़ की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया,अधेड़ संतोष का भूमि विवाद का 20 साल से मुकदमा चल रहा था, मृतक संतोष पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था और पेशी पर आया था।
कौशाम्बी जिला कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर आया अधेड़ अचानक से गिर गया,आनन फानन में कचहरी के वकीलों ने उसे अस्पताल भेजना चाहा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर मंझनपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।