कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे कौशाम्बी,अनाथ बच्चों से मिलकर डिप्टी सीएम ने दीवाली की शुभकामनाएं दी एवम उपहार बांटे,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दीपावली के अवसर पर कौशाम्बी पहुंचे,डिप्टी सीएम ने मां शीतला देवी अतिथि गृह, सयारा में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के साथ हर्षोल्लास एवं खुशियों का त्यौहार दीपावली मनाया।डिप्टी सीएम ने बच्चों से वार्तालाप कर परिचय के दौरान परिवार, स्वास्थ्य व समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं केंद्र व प्रदेश सरकार हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिलाधिकारी या उन्हें अवगत कराये,समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के साथ बैठक कर आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने एवं शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को उपहार भी भेंट किया।