गुजरात के मोरबी में भरभरा कर गिरा केबल ब्रिज,सैकड़ो लोग नदी में गिरे,50 से ज्यादा की मौत की सूचना,राहत एवम बचाव कार्य जारी

गुजरात,

गुजरात के मोरबी में भरभरा कर गिरा केबल ब्रिज,सैकड़ो लोग नदी में गिरे,50 से ज्यादा की मौत की सूचना,राहत एवम बचाव कार्य जारी,

गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम को मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा हो गया। घटना के दौरान केबल ब्रिज के ऊपर खड़े सैकड़ो लोग नदी में गिर गए। हादसे में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। मरने वालों में बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है।गुजरात के मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, सरकार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस और प्रशासन की मदद के लिए एनडीआरएफ की तीन की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।

एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने कहा कि एनडीआरएफ की दो और टीमों को वडोदरा हवाई अड्डे से राजकोट हवाई अड्डे के लिए रवाना किया जा रहा है।वहीं,  एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिए रवाना हो गया है। एक घंटे में दूसरा विमान भी भेजा जाएगा। जामनगर और आसपास के अन्य स्थानों में बचाव कार्यों के लिए हेलीकाप्टरों को तैयार रखा गया है। भुज और अन्य स्थानों से मोरबी के लिए गरुड़ कमांडो भेजे गए हैं। इसके साथी भारतीय नौसेना के 50 जवान भी मोरबी भेजे गए हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं।

यह ब्रिज सैकड़ो साल पुराना बताया जा रहा है और कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही इसे आम जनता के लिए फिर से खोला गया था जिसके बाद यह हादसा हो गया।हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और सरकार को हर संभव मदद के निर्देश दिए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor