कौशाम्बी,
सुअर ने दिया अदभुत बच्चे को जन्म,बच्चे के सर पर सूंड जैसी आकृति,लोगो की लगी भीड़,लोग मृत बच्चे की पूजा पाठ करने में जुटे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक सुअर ने एक अदभुत बच्चे को जन्म दिया है,बच्चे के सर पर सूंड जैसी लंबी आकृति बनी हुई है,अदभुत बच्चे के जन्म की सूचना जैसे ही लोगो को मिली,उसे देखने के लिए लोगो की लगी भीड़ लग गई,वही ग्रामीण इसे भगवान का चमत्कार मान लोग बच्चे की पूजा पाठ करने में जुट गए है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव का गंगा किनारे का है जहा एक युवक ने अपने घर पर सुअर पाल रखा है,उनकी सुअर ने सुबह बच्चे को जन्म दिया है,जिसमे से एक बच्चे के सर पर सूड जैसी आकृति बनी हुई है,बच्चे की बहरहाल थोड़ी देर में मौत हो गई,लेकिन ग्रामीण बच्चे को भगवान की महिमा मानकर पूजा पाठ करने लगे है।