कौशाम्बी,
चंद्र गृहण के चलते माता शीतला कड़ाधाम दरबार मंदिर का कपाट 08 नवम्बर को रहेगा बन्द,
यूपी के कौशाम्बी जिले के माता शीतला धाम कड़ा मन्दिर प्रबन्धन समिति अध्यक्ष उदयन नारायण पाण्डेय ने अवगत कराया है कि 08 नवम्बर को चन्द्र ग्रहण लगेंगा। सनातन परम्परानुसार चन्द्र ग्रहण की स्थिति में 09 घंटे पूर्व सूतक प्रारम्भ हो जाता है, जिससे समस्त छोटे बड़े मन्दिर, देवालय एवं तीर्थों के कपाट दर्शन एवं मूर्ति स्पर्श के लिए बन्द कर दिये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि आदिशक्तिपीठ मॉ जगत जननी माता शीतला कड़ाधाम दरबार के कपाट दिनांक 08 नवम्बर 2022 को बन्द रहेंगा।