सांप के काटने से महिला की मौत के तीन दिनों बाद तक झाड़फूक  और इलाज कराते रहे परिजन

उत्तर प्रदेश,

सांप के काटने से महिला की मौत के तीन दिनों बाद तक झाड़फूक  और इलाज कराते रहे परिजन,

यूपी के एटा में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा सांप काटने से मर चुकी महिला का परिजन डाक्टर और ओझाओं से इलाज कराते रहे। जबकि छह नवंबर को डाक्टर ने सांस नहीं चलने और मृत्यु हो जाने की बात कही थी लेकिन घरवालों को उम्मीद थी कि महिला की सांस चल रही है,जिसके चलते वह महिला को ओझाओं के पास ले जाते रहे और उनको दिखाते रहे।

महिला की मौत की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना मलावन के गांव अयार निवासी 25 वर्षीय करिश्मा को उसका पति कपिल छह नवंबर को मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचा था, बताया कि खेत पर काम करते समय सांप ने काट लिया है,डाक्टर ने उसी समय महिला को मृत बता दिया लकी घरवालों को उम्मीद थी कि करिश्मा की सांसे चल रही है।

डाक्टर ने उसे आगरा रेफर कर दिया, एंबुलेंस कर्मियों ने कुछ दूर जाने के बाद सांस नहीं चलने की बात कहते हुए उसे वापस ले आए। उसके बाद भी घरवालों को उम्मीद थी कि महिला जिंदा है, घरवालें ओझाओं को मैनपुरी क्षेत्र में कई जगहों पर दिखाते रहे। इस दौरान शव की दशा काफी खराब हो गई थी,  सुबह पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी पर पहुंची मलावन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने अब शव का पोस्टमार्टम शुरू करवा दिया है। इसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा। पुलिस का कहना है कि शव को रखने की जानकारी मिल गई है। हालांकि इस मामले में अभी परिजनों से पूछताछ की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor