स्कूल बंद होने तक सुरक्षित रखा जाएगा मिड डे मील में बच्चो को परोसा गया खाना,किसी भी दिन हो सकती है जांच

उत्तर प्रदेश,

स्कूल बंद होने तक सुरक्षित रखा जाएगा मिड डे मील में बच्चो को परोसा गया खाना,किसी भी दिन हो सकती है जांच,

यूपी के सभी सरकारी स्‍कूलों में मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले खाने का सैंपल स्कूल के बंद होने तक रखा जायेगा। हर महीने जिले के कम से कम 10 स्कूलों के किचन या एनजीओ के किचन से सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी।यह निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने दिए हैं।

प्रमुख सचिव ने जारी दिशा निर्देशों में कहा कि भोजन को रोस्टर के मुताबिक कम से कम दो वयस्क व्यक्तियों (अध्यापक/अध्यापिका / रसोइया / विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य / मां समूह) के भोजन को चखने के उपरान्त गुणवत्ता संतोषजनक होने पर ही बच्चों को वितरित कराया जायेगा। विद्यालय स्तर पर भोजन चखने के लिए दिवसवार रोस्टर तैयार किया जाए और इसमें रोज भोजन चखने वाले व्यक्ति का नाम एवं पदनाम अंकित किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूलों में डायनिंग शेड उपलब्ध न होने की स्थिति में बच्चों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरे स्थान पर चटाई पर पंक्तिबद्ध रूप से उचित दूरी पर बैठाकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में भोजन परोसा जाए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor