पेट्रोल टंकी के सामने गैस वेल्डिंग की दुकान में ब्लास्ट से हड़कम्प,बाल बाल बचे लोग

कौशाम्बी,

पेट्रोल टंकी के सामने गैस वेल्डिंग की दुकान में ब्लास्ट से हड़कम्प,बाल बाल बचे लोग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गैस वेल्डिंग की दुकान में देर शाम अचानक ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया,ब्लास्ट की तेज आवाज से पेट्रोल पम्प सहित आस पास के लोगो में दहशत फैल गई,हालांकि ब्लास्ट दुकानदार सहित वहा मौजूद लोग बाल बाल बच गए।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के खलीलाबाद स्थित एक पेट्रोल टंकी के सामने की है जहा रविवार की देर शाम गैस वेल्डिंग और पंचर की दूकान में अचानक से टंकी में ब्लास्ट हो गया। घटना में बिल्डिंग करने का काम करने वाले दूकानदार सहित वहा मौजूद लोग बाल-बाल बच गये।घटना के बाद से दुकानदार दूकान बंद करके फरार हो गया। वहीं पेट्रोल टंकी सामने होने के चलते लोग सहमें रहे।

भरवारी के खलीलाबाद स्थित एक पेट्रोल टंकी के सामने विक्रम बाइक पार्ट्स की टूकान है। दूकान में वह पंचर बनाने के साथ-साथ गैस वेल्डिंग का भी काम होता है। रविवार की देर शाम गैस वेल्डिंग के दौरान अचानक से टंकी में ब्लास्ट हो गया। घटना में वेल्डिंग करने का काम करने वाला दूकान दार बाल-बाल बच गया। फिलहाल घटना के बाद से दुकानदार दूकान बंद करके फरार हो गया।वहीं पेट्रोल टंकी सामने होने के चलते लोग सहमें रहे। फिलहाल दुकानदार ने किसी भी तरह की सूचना पुलिस को नही दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor