कौशाम्बी,
प्रसव के दौरान मां और बच्चे की मौत,परिजनो ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रसव के दौरान डाक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत हो गई,मां और बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टर की लापरवाही की शिकायत पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के चायल सीएचसी का है जहा नेवादा गांव निवासी राकेश कुमार ने पिपरी थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह उसे चायल सीएचसी ले आए जहा उन्हे भर्ती किया गया।अस्पताल में मौजूद नर्स ने उनकी पत्नी के पेट को अत्यधिक और जबरन दबा दिया जिससे उनकी पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई।पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाई करने की मांग की है।