कौशाम्बी,
सपा एमएलए पल्लवी पटेल आज करेंगी क्षतिग्रस्त क्रांतिकारी दुर्गा भाभी सेतु और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण,
यूपी के कौशांबी जिले के सिराथू से सपा एमएलए डॉ पल्लवी पटेल शनिवार को शहजादपुर में गँगा नदी पर नवनिर्मित क्षतिग्रस्त क्रांतिकारी दुर्गा भाभी सेतु का स्थलीय निरीक्षण करेंगी,सपा एमएलए साथ ही सेतु पर प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी, उसके उपरांत नरसिंहपुर कछुआ स्थित ट्रामा सेंटर का भी सपा एमएलए निरीक्षण करेंगी।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही लगभग 300 करोड़ की लागत से शहजादपुर में गँगा नदी पर नवनिर्मित क्रांतिकारी दुर्गा भाभी सेतु में सड़क धंस गई और कई जगहों पर दरार भी आ गई,मीडिया में पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने की खबर को संज्ञान में लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित कई लोगो ने ट्वीट किया है,वही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर डीएम सुजीत कुमार ने डी पुल पर आवागमन के लिए दो दिनों के लिए रोक लगा दी है
सपा एमएलए पल्लवी पटेल सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुल का निरीक्षण करने आ रही है।








