कौशाम्बी में क्रांतिकारी दुर्गा भाभी सेतु में दरार और भ्रष्टाचार के मामले ने पकड़ा तूल, निरीक्षण करने पहुंची सपा एमएलए ने डिप्टी सीएम पर बोला हमला

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में क्रांतिकारी दुर्गा भाभी सेतु में दरार और भ्रष्टाचार के मामले ने पकड़ा तूल, निरीक्षण करने पहुंची सपा एमएलए ने डिप्टी सीएम पर बोला हमला,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ग्रह जनपद कौशाम्बी में शहजादपुर गंगा नदी पर बने क्रांतिकारी दुर्गा भाभी सेतु में दरार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, शनिवार को सेतु का स्थलीय निरीक्षण करने शहजादपुर पहुंची सिराथू से सपा एमएलए डॉ.पल्लवी पटेल ने सरकार से सेतु निर्माण में धांधली की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

कौशाम्बी जिले के शहजादपुर गंगा नदी में 292 करोड़ की लागत से बने दुर्गा भाभी सेतु की सड़क धंसने और दरार आने और भ्रष्टाचार का मामला मीडिया में आते ही तूल पकड़ने लगा है, मीडिया में खबरें चलने के बाद शनिवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा से सपा एमएलए डॉ पल्लवी पटेल अपने समर्थकों के साथ दुर्गा भाभी सेतु का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच गईं।

निरीक्षण के बाद डॉ पल्लवी पटेल ने ट्वीट करते हुवे लिखा की सिराथू नहीं सहेगा भ्रष्टाचार, सबूत देखिए कैसे 300 करोड़ पर मिट्टी डाली जा रही है-सिराथू की जनता 300 करोड़ का हिसाब मांगने आई है,पुल इतना धंस गया कि मिट्टी की बोरियों से भ्रष्टाचार पर लीपापोती की जा रही है,जनता अपने पैसे की लूट का तमाशा देखने को मजबूर है ।

वही मीडिया के द्वारा सवाल पूछे जाने पर सपा एमएलए पल्लवी पटेल ने कहा कि क्रांतिकारी दुर्गा भाभी का नाम पिछले डेढ़ सौ सालो से उनकी निडरता और व्यक्तित्व के कारण जिंदा है और उनके नाम पर जो भी धरोहर बनाई जाए वह कम से कम 300 सालों तक तो वैसी ही बनी रहे, लेकिन यह पुल तो महज 6 से 7 महीने में ही हिलने लग गया, मेरा सरकार से निवेदन है यदि ऐसे में आप पुल को मेंटेन नहीं रख सकते तो दुर्गा भाभी जैसी निडर क्रांतिकारी महिला का नाम इस पुल से हटा ले।

उन्होंने यह भी कहा कि पुल को यदि छेनी हथौड़ी से तोड़ा गया या बम से उड़ाया गया है तो यह आतंकवादी गतिविधियां हो सकती हैं केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करें, लेकिन मेरे द्वारा जो निरीक्षण किया गया उसमें पाया गया कि यहां कौशांबी में जो भी भ्रष्टाचार है पैसे की लूट घसोट है उसकी जड़ें बहुत नीचे तक दफन है ,उनको उखाड़ फेंकना है और मेरा निवेदन है कि ऐसे में मुख्यमंत्री जी को स्वंय आगे आना चाहिए और इस प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कराकर चाहे कोई भी इसमें दोषि हो उस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

सपा एमएलए पल्लवी पटेल ने यह भी कहा कि जितने सेतु बन रहे हैं सब में दरार आ रही है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इसमें जवाब देना चाहिए यदि एक पुल में दरार आ जाए तो ये कहा जा सकता है कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम है, लेकिन यहां सभी पुलों का यही हाल है। उन्होंने एक पूर्व मंत्री पर तंज कसते हुवे कहा की यहां पर एक बहुत बड़ा साम्राज्य बैठाया गया है ठेकेदारों का जो उत्तर प्रदेश की घन संपदा का लूटपाट कर रहे हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor