कौशाम्बी,
सपा एमएलए ने ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण,अव्यवस्थाओं पर प्रशासन और सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू से सपा एमएलए पल्लवी पटेल ने नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण किया।सपा एमएलए ने ट्रामा सेन्टर में निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग में आई दरारों और डाक्टरों के लिए कुर्सी मेज तक नही होने पर जिला प्रशासन सहित भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
सपा एमएलए पल्लवी पटेल ने ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान दीवारों और जमीन पर आई दरारों को खुद से देखा और भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि जहा के डिप्टी सीएम हो और वहा ऐसा भ्रष्टाचार हो रहा है, यहाँ स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है,दीवार जर्जर है,लोगो ने बताया की इस ट्रामा सेंटर का पहली बार दरवाजा खुला है,उन्होंने कहा कि कागज पर यह ट्रामा सेंटर 8 महीने से चल रहा है, यहां पर तैनात दोनो डाक्टरों को कल ही भेजा गया है, उन्होंने कहा कि यहां व्यवस्थाएं ही नही है तो डाक्टर इलाज किसका करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस ट्रामा सेन्टर का उद्घाटन किया है उनकी जिम्मेदारी बनती है,स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार डंका पीट रही है,सपा एमएलए ने कहा कि इस गांव में ही डेंगू से 12 लोगो की मौत हो चुकी है और स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल सभी के सामने है।