कौशाम्बी,
घर से बाजार आये अधेड़ की अचानक हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस जांच ने जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर बाजार में सब्जी लेने गया अधेड़ अचानक जमीन पर गिर गया और उल्टियां करने लगा,जब तक लोग समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी मोo शफीक अहमद पुत्र सब्बीर हुसैन उर्म लगभग 55 वर्ष शाम को काजीपुर बाजार सब्जी लेने आया था,जैसे ही वह देशी शराब का ठेका के बगल से बाजार जाने वाली गली में पहुंचा कि अचानक जमीन पर गिर गया और उल्टियां करने लगा,देखते ही देखते उसकी मौत हो गई,यह देख बाजार में मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया,परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे,वहीं मृतक के परिजनों के बार-बार कहने पर पुलिस कार्यवाही करते हुए अधेड़ के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।