नक्सली हमले में घायल कौशाम्बी के जवान का हुआ निधन,परिजनों में शोक की लहर

कौशाम्बी

नक्सली हमले में घायल कौशाम्बी के जवान की मौत की सूचना आए परिजनों में कोहराम मच गया।लगभग आठ महीने पहले औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले में कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रमसहायपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र सेना के 72 टॉस्क फोर्स ( स्पेशल ऑपरेशन ) सिपाही के पद पर तैनात थे।शहीद जवान नरेंद्र का पार्थिव शरीर लेने के लिए परिजन पुणे के कमांड अस्पताल रवाना हो गए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor