कौशाम्बी,
खेत में पानी लगाने गए किसान की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गौस पुर नवावा के घमनी गॉव में खेत में पानी लगाने गए किसान की मौत हो गई, मृतक किसान राम सेवक मौर्य पुत्र स्व० हीरालाल उर्म लगभग 45 वर्ष थी ,मृतक राम सेवक दिहाड़ी मजदूरी कर के किसी तरह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था, मृतक के छोटे छोटे चार बच्चे है, सभी छोटे बच्चे के सर से पिता का साया उठ गया है।
ग्रामिणो ने बताया की अपने खेत में गेहूं की फसल की बुवाई करने के लिये पानी लगाये थे ,जिससे उन्हे ठंड लग गई ,जिसके चलते उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो गॉव के ही कुछ लोग उन्हे इलॉज के लिये सिराथू हॉस्पिटल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है।किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।








