गजब:नाती से नानी को हुआ प्रेम, नाती को भगा ले गई नानी

उत्तर प्रदेश,

गजब:नाती से नानी को हुआ प्रेम, नाती को भगा ले गई नानी,

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। गोरखपुर में गजब का किस्सा सामने आया है, अजीबोगरीब घटना में नानी अपने नाबालिग नाती को ही भगा ले गई,साथ ही फोन करके कोर्ट मैरिज कर लेने की भी घरवालों को सूचना दे दी।

मामला गोरखपुर जनपदके गगहा थाना क्षेत्र के अतायार गांव का है जहा 9 वीं में पढ़ने वाले किशीर को उसकी रिश्ते में लगने वाली नानी ही भगा ले गईं, छात्र की रिश्ते में भगाने वाली महिला नानी छात्र की मां की मामी है।बीते 28 नवंबर को छात्र अंसार अली (16) अपने घर से पढ़ने निकला और फिर घर नहीं लौटा। फिर घरवालों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

छात्र के मां का कहना है कि बड़हलगंज की रहने वाली शादीशुदा औरत जो रिश्ते में छात्र की नानी लगती है, उसी ने उसे भगाया है। नाबालिग छात्र को भगाने वाली महिला ने इस बात की जानकारी गांव में किसी व्यक्ति को फोन करके दी। उसने बताया कि लड़का उसके साथ भागा हुआ है। साथ ही उन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर लिया है। और वह मुंबई जा रहे हैं।

छात्र की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके नाबालिग लड़के को शादीशुदा महिला जो बड़हलगंज की रहने वाली है,उसके पुत्र को बहला-फुसलाकर ले गई है। मां ने कहा कि पुत्र के जान को भी खतरा है और उसके बेटे के साथ कोई भी अनहोनी कभी भी हो सकती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor