कौशाम्बी
सिराथू तहसील क्षेत्र के रमशहाई पुर गांव के फौजी नरेंद्र का शव गांव पहुचते ही लोगो मे कोहराम मच गया।शहीद फौजी नक्सली हमले में घायल हो गया था जिनकी इलाज के दौरान निधन हो गया।परिजन शहीद का शव लेकर जैसे ही गांव पहुचे तो गांव में करुण रुदन शुरू हो गया।चारो तरफ लोगो की आंखों में शहीद के प्रति श्रद्दांजलि के आंसू और सम्मान देखने को मिल रहा है। वीरगति को प्राप्त हुए फौजी के शव को स्थानीय लोगो के अलावा जिले के डीएम सुजीत कुमार , एसपी राधेश्याम वविश्वकर्मा एवम विधायकों ने गांव पहुंच कर श्रद्धांजलि दी एवम परिजनों को सांत्वना दिया। फौजी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।









