कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रही तीन संविदा शिक्षिका समेत 6 की सेवा समाप्त,मामला दर्ज

कौशाम्बी,

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रही तीन संविदा शिक्षिका समेत 6 की सेवा समाप्त,मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार फिर से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के सहारे 3 शिक्षिकाएं एवं तीन रसोईया वर्षों से नौकरी कर रहीं थी। इनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई गई तो वह फर्जी पाए गए।

बीएसए ने इन्हें बर्खास्त करते हुए इनकी संविदा समाप्त कर दी। इसके अलावा धोखाधड़ी सहित तमाम गंभीर धाराओं में सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। विभाग की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल है।

बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि विगत वर्षों शासन के निर्देश पर इनके दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया। शोभा कुमारी,साधना गुप्ता,निधि केसरवानी,सुमन देवी,प्रेम कुमारी और रेखा देवी के सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। इनकी संविदा समाप्त करते हुए बर्खास्त कर दिया गया। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor