कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे स्टेशन पर आग बुझाने के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्र एक्सपायर,कैसे बुझेगी आग,घटनाओं के बावजूद नहीं जागे अधिकारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन भरवारी में आग बुझाने के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो गए है,एक्सपायर अग्निशमन यंत्र से रेलवे कैसे आग बुझाएगा, रेलवे स्टेशन पर आगजनी की घटना हुई तो विभाग हाथ मलता रह जाएगा। विभाग के पास आग बुझाने का किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। इन्हें कब दुरुस्त कराया जाएगा ? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।
भरवारी रेलवे स्टेशन पर 16 दिसम्बर 2021 को अग्निशमन यंत्र लगवाए गए थे। नियमानुसार इन यंत्रों की अवधि साल भर की होती है। इसके बाद ये एक्सपायर हो जाते हैं। नियमों को देखें तो भरवारी में लगे यंत्र 15 दिसम्बर 2022 को ही एक्सपायर हो चुके हैं। अब आगजनी की घटना हुई तो यंत्र किसी काम के लायक नहीं बचे हैं। घटना होने पर विभाग को फायर ब्रिगेड का तत्काल सहारा लेना होगा। प्राथमिक बचाव के लिए कुछ भी नहीं किया जा सकेगा।
पिछले एक महीने में भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग की दो घटनाएं हो चुकी हैं, 27 नवम्बर को प्लेट फार्म नम्बर तीन पर कोयला लदी एक मालगाड़ी के दो वैगन में आग लग गई थी। इसी तरह नौ दिसम्बर को वंदे भारत यहां दो घंटे तक खड़ी थी। उसके पहियों से स्मेल आ रही थी।लेकिन इन अग्निशमन यंत्र का प्रयोग नहीं किया गया ,और अग्निशमन यंत्र एक्सपायर भी हो गए।इसके बावजूद स्टेशन पर लगाए गए एक्सपायर अग्निशमन यंत्र का नवीनीकरण नही कराया जा सका है।